Left Banner
Right Banner

साइबर सेल का हेड बनकर दोस्ती, शादी का झांसा देकर 6 महीने तक किया रेप; रीवा पुलिस ने देहरादून से बुलाकर दबोचा

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को साइबर सेल का हेड बताकर युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर छह महीने तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी युवती को ब्लैकमेल भी करता था और उसके निजी फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर धमकियां देता था। पीड़िता की शिकायत पर रीवा पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी अर्जुन कुमार को देहरादून से रीवा बुलाया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से प्लास्टिक की पिस्टल, चाकू, बाइक, आधार कार्ड और फर्जी आईडी बरामद की।

एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल से निजी फोटो और वीडियो चुरा लिए थे। इन्हीं के सहारे वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। पीड़िता को कहा गया कि वह आरोपी से बातचीत में नरमी बरते ताकि उसे कोई शक न हो और मिलने के लिए रीवा बुला सके। गुरुवार देर शाम आरोपी करीब 1000 किलोमीटर की यात्रा कर देहरादून से रीवा पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

जांच में सामने आया कि अर्जुन कुमार सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर खुद को पुलिसकर्मी बताता था। वह युवती को पिछले 6 महीनों से परेशान कर रहा था और उसके निजी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुका था। आरोपी युवती को बार-बार यह विश्वास दिलाता रहा कि वह देहरादून में साइबर सेल में पदस्थ है। पुलिस ने उसके पास से साइबर सेल चीफ उत्तराखंड का फर्जी आईडी कार्ड भी जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से युवतियों को फंसाने और ब्लैकमेल करने का काम करता था। अब उससे अन्य मामलों की भी पूछताछ की जा रही है।

Advertisements
Advertisement