डेटिंग ऐप से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप, फिर महिला से 22 लाख रुपए भी ठगे

दिल्ली की एक महिला (30) के साथ डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया और 22 लाख रुपए की ठगी की. एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली की साकेत निवासी और एक निजी कंपनी में कार्यरत महिला की शिकायत के आधार पर 10 मार्च को मामला दर्ज किया था.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, पंजाब निवासी आरोपी ने उससे शादी करने की इच्छा जताई. वह दिल्ली आया और कथित तौर पर झूठे बहाने से उसके साथ संबंध बनाए और उसके साथ बलात्कार किया.

22 लाख रुपए की ठगी

महिला ने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने काम से जुड़ी ज़रूरतों का हवाला देते हुए वित्तीय मदद मांगी. उस व्यक्ति पर भरोसा करके उसने 22 लाख रुपए दे दिए, लेकिन बाद में जब उसने शादी की बात उठाई, तो उसने इनकार कर दिया और कथित तौर पर उसके निजी वीडियो लीक करने की धमकी दी. इसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

युवती से पांच लाख रुपए की ठगी

वहीं एक अन्य घटना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से पांच लाख रुपए की ठगी कर ली गई. छावला थाना इलाके में एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उनके पिता से पांच लाख 22 हजार रुपये ठग लिए गए और उनकी पढ़ाई के ओरिजिनल दस्तावेज भी अपने पास रख लिए. जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें झूठे केस में फंसवाने की धमकी दी गई. जब युवती को पता लगा कि उन्हें पैसे वापस नहीं मिलने वाले तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पांच लाख रुपए की ठगी

शिकायतकर्ता के पिता ने आरोपी रोहित को 50 हजार रुपए दे दिए. ऐसे थोड़े-थोड़े करके आरोपित ने उनसे साढ़े तीन लाख रुपए ले लिए. इसके बाद उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल में काउसिलिंग के लिए बुलाया. इस दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए. इसके बाद आरोपितों ने शिकायतकर्ता के पिता से 50 हजार रुपए और ले लिए. इसके बाद जनवरी 2024 में उनसे 50 हजार रुपए और ले लिए. फिर उनसे 22 हजार रुपए और ले लिए. इस तरह आरोपी पांच लाख रुपये ऐंठ लिए.

Advertisements