Bihar: बेगूसराय में सोमवार रात अपराधियों ने एक व्यक्ति की पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक के पास की है. मृतक की पहचान हरेराम पासवान उर्फ हरिया (42) के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी के साथ मछली खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने हाल-चाल पूछने के बहाने रोका और सिर में 3 गोलियां दाग दीं. गंभीर रूप से घायल हरेराम की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़े : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507221056335116462346
बताया जा रहा है कि मछली मारने के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई के चलते यह हत्या की गई. हरेराम मंगलवार को तालाब में मछली का बीज डालने वाले थे, जिसे लेकर सोमवार दिनभर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई. आरोप है कि हत्या की प्लानिंग पहले से थी और शाम में उन्हें शराब पिलाकर इधर-उधर घुमाने की कोशिश की गई.घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, पथराव में डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार घायल हो गए. आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.