बहरोड़: मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर साफ नजर आने लगा है. शाहजहांपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इन दिनों मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रम यादव ने बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार, प्लेटलेट्स डाउन होना और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल आ रहे हैं. सरकार की ओर से दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है और सभी तरह की जांचें भी समय पर की जा रही हैं.
डॉ. विक्रम यादव ने आमजन से अपील की है कि अपने आसपास पानी का भराव न होने दें और सफाई का विशेष ध्यान रखें. यदि तबीयत खराब हो तो नजदीकी अस्पताल में तुरंत जाकर जांच व उपचार करवाएं. उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है. साफ-सफाई और समय पर उपचार ही मौसमी बीमारियों से बचाव का सबसे सुरक्षित उपाय है.
बहरोड़: बदलते मौसम का स्वास्थ्य पर असर, सीएचसी शाहजहांपुर में रोजाना 500 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी

Advertisements