बहरोड़: हाईवे पर मोटर बॉडी रिपेयर की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी…दमकल ने पाया काबू

बहरोड़: राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित दहमी गांव में सोमवार को जगदंबा मोटर बॉडी रिपेयर्स की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि दुकान के पास ही पेट्रोल पंप स्थित था. गनीमत रही कि समय रहते दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया.

आग लगने के समय दुकान बंद थी और अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग ने दुकान में रखे खाट, कपड़े-बिस्तर और एक मोपेड को जलाकर राख कर दिया. मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने तुरंत कार्रवाई कर आग को बुझाया.

दुकान के मालिक मोहिन सिंह ने बताया कि दुकान पिछले दो महीने से बंद थी और यहां स्क्रैप सामग्री पड़ी थी. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है.

घटनास्थल के पास पेट्रोल पंप होने से लोगों में दहशत फैल गई थी. आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement