बहरोड़: घिलोठ औद्योगिक एरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आयोजित, 342 मरीजों को मिला लाभ…रक्तदान में 192 यूनिट संग्रहित

बहरोड़: नीमराना,शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के घीलोठ औद्योगिक एरिया में सोमवार को घीलोठ मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सन होम अप्लायंसेज औद्योगिक इकाई परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. सचखंड हॉस्पिटल नीमराना की चिकित्सकीय टीम की मौजूदगी में 342 मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श, जांच व निःशुल्क दवाओं का लाभ लिया. साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 192 यूनिट रक्तदान किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ देवेंद्र कुमार विश्नोई ने शिरकत की. उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है, बल्कि यह दान स्वयं दाता के शरीर में नई ऊर्जा और स्फूर्ति भी भरता है. विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा, मांढण थानाप्रभारी रामकिशोर शर्मा और रीको के रीजनल प्रबंधक एस.आई. हसन मौजूद रहे.

इस मौके पर मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन अध्यक्ष आर.एस. अरोड़ा, महासचिव राजा सोनी, उपाध्यक्ष अनुराग बंसल सहित संगठन के अन्य सदस्य व उद्यमी भी उपस्थित रहे. शिविर में सहयोग देने वालों में ट्रांस एसीआर के प्रमोद नेहरा, दीपक कुमार, डेंटल के सुनील कालोनियां, सौरव वासने, राणा मलिक, सतीश कुमार, अक्षय कुमार, सोनू शर्मा, अरविंद, सुनील चौहान सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में रक्तदाता शामिल हुए.

Advertisements
Advertisement