देश दुनिया में अक्सर महिलाओं को पुरुषों से बराबर अधिकार के मुद्दे उठाए जाते हैं. समान अवसर, समान शिक्षा से लेकर समान वेतन तक पर कई बार बातचीत होती है. हाल में एक महिला ने इससे जुड़ा थोड़ा अलग पोस्ट करके लोगों को हैरान कर दिया है और बहस छेड़ दी है.
@epicnephrin_e नाम की एक्स आईडी से महिला ने लिखा, ‘एक महिला होना बहुत महंगा है. पीरियड हाइजीन प्रोडक्ट्स की एवरेज मंथली कोस्ट लगभग 150 रुपये है. एक अच्छी ब्रा की कीमत रु.400 से 500 के बीच होती है और अगर आपको वर्कआउट/रनिंग/स्पोर्ट्स के लिए एक अच्छी सपोर्टिव ब्रा की आवश्यकता हो तो उसकी कीमत लगभग 800 से 1500 रुपये तक होती है.’
Being a woman is so expensive.
– period hygiene products cost around Rs. 150 a month(average)
– a good bra costs around Rs. 400-500,and you need a good supportive bra to workout/run/sports which costs anywhere around Rs. 800-1500.
-On an average women pay 7% more on similar…— purpleready (@epicnephrin_e) August 3, 2024
उन्होंने आगे लिखा- ‘औसतन, महिलाएं पुरुषों की तुलना में एक ही जैसे प्रोडक्ट के लिए 7% अधिक खर्च करती हैं. जैसे- इनकम प्रोटेक्शन के लिए 50% अधिक, रेज़र के लिए 29% अधिक, बॉडी वॉश के लिए 16% अधिक आदि .’ उन्होंने लिखा- ‘ज्यादातर पिंक टैक्स पर्सनल केयर और कपड़ों में लिया जाता है. औसतन महिलाएं समान चीजों और सर्विसेज के लिए पुरुषों की तुलना में लगभग 1300 डॉलर (1 लाख रुपये +) अधिक पे करती हैं.’
कुल मिलाकर यहां मुद्दा पिंक टैक्स का है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. ये वीमेन ड्रिवेन प्रोडक्ट्स की कीमत में एक आर्टिफीशियल इंफ्लेशन है. यह एक अनऑफीशियल और भेदभावपूर्ण मार्कअप है जो महिलाओं को पुरुष की तुलना में कुछ चीजों और सर्विसेज के लिए अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर करता है.
इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग 7 लाख व्यूज मिले. वहीं कमेंट सेक्शन में मुद्दे को लेकर लोग दो धड़ों में बंटे दिखे. कुछ ने महिला की शिकायत का सपोर्ट किया और कहा कि ये सचमुच बड़ा भेदभाव है. वहीं कुछ लोगों ने कहा- आखिर महिलाओं के ये अधिक टैक्स वाले खर्चे उठाते तो पुरुष ही हैं.
एक यूजर ने लिखा,’और हम पुरुष पिता या पति के रूप में ये सारी कीमत चुकाते हैं!’ एक अन्य यूजर ने उल्लेख किया, ‘सच है क्योंकि मेरे एक दोस्त का एक दोस्त था जिसने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी थी और इन प्रोडक्टस का बिजनेस शुरू किया था. सुना है उसका मार्जिन 1000% तक है.’ तीसरे यूजर ने तंज करते हुए कहा, ‘मेरी पत्नी भी कामकाजी महिला है, लेकिन जब भी वह ब्यूटी पार्लर जाती है तो मेरा क्रेडिट कार्ड लेती है.’