असाधारण होते हुए भी साधारण के लिए फिक्र करना मानवता : गजेंद्र सिंह

बाड़मेर: जोधपुर बाड़मेर रूमा देवी फाउंडेशन व गढवाल फैमिली फाउंडेशन ने एस एन मेडिकल कॉलेज ऑडोटोरियम में अक्षरा छात्रवृति का पांचवा संस्करण आयोजित हुआ जिसमें 25 हजार से 1 लाख की छात्रवृति व 25 लाख के रूमा देवी सुगणी देवी स्कॉलर्स अवॉर्ड का पहला चरण केन्द्रीय पर्यटन व कला मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजस्थान के संसदीय कार्य व न्याय मंत्री जोगराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जरूरतमंद व हुनरमंद विद्यार्थीयों को सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि बिरले लोग ही ऐसे होते हैं जो असाधारण होते हुए भी साधारण बनकर समाज के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेकर काम कर रहे है,और वो रूमा देवी ने आज यहां साकार किया है. उन्होंने अपनी निजी आय से दो विद्यार्थीयों को छात्रवृति समर्पित की.

इस दौरान मदेरणा कॉलोनी की मुस्कान को विपरीत आर्थिक परिस्थतियों के बावजूद घर से ही तैयारी कर एमबीबीएस में प्रवेश लेने पर 1 लाख का स्कालर्स अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी. पूर्व सांसद बद्रीराम जाखङ ने फाउंडेशन द्वारा चयनित 8 विद्यार्थीयों को छात्रवृति समर्पित करने की घोषणा की. राजस्थान के संसदीय कार्य व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए समाज को सोच बदलने का आह्वान किया और 12 अगस्त को रूमा देवी फाउंडेशन के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जयपुर में आमंत्रित किया.

समाज सेवी निर्मल गहलोत ने आज छात्रवृत्ति ले रहे सभी छात्रों को उत्कर्ष क्लासेज में कांस्टेबल से लेकर आईएएस तक निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की. किशनगढ के विधायक विकास चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुखराम भूंकर ने छात्रों को हिदायत दी कि इस छात्रवृति की राशि का सदुपयोग करें।नवचयनित आईएएस ममता डूडी ने सफल होने के लिए प्रेरित किया.

भारत सरकार के गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज चौधरी, पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड़, साहित्यकार व केयर्न के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौङ, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के हंसराज बाहेती, राधेश्याम रंगा, दुबई के नंदी मेहता, अंशु चौधरी, श्रीपाल लोढ़ा, शैलाराम सारण, शारदा चौधरी, अतीक अहमद ने संबोधित किया.

रूमा देवी ने सभी छात्रवृत्ति प्राप्त छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा अपने हुनर को पहचान कर आगे बढने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में लाभार्थी विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधी, शिक्षाविद व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन उम्मेद सिंह सियोल व रमेश मिर्धा ने किया.

Advertisements