BEL Recruitment 2025: बीईएल को चाहिए ट्रेनी इंजीनियर्स, 26 सितंबर को वॉक-इन सिलेक्शन, सैलरी 40000 रुपये तक

BEL Recruitment 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ काम करने का सुनहरा मौका है. BEL की गाजियाबाद स्थित सेंट्रल रिसर्च लेबोरेट्री (CRL) को ट्रेनी इंजीनियर्स की जरूरत है. कुल 35 ट्रेनी इंजीनियर्स की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. ट्रेनी इंजीनियर्स की भर्ती 26 सितंबर 2025 को वॉक-इन सिलेक्शन के माध्यम से होगी. वॉक-इन-सिलेक्शन का आयोजनBEL CRL गाजियाबाद में होगा.

ये छात्र भर्ती में हो सकते हैं शामिल

BEL ट्रेनी इंजीनियर्स भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईटी, इंफॉर्मेशन साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या साइबर सिक्योरिटी में BE/BTech डिग्री वाले छात्र शामिल हो सकते हैं.BEL ने साफ कहा है कि फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा

BEL ट्रेनी इंजीनियर्स भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र1 सितंबर 2025 तक 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, OBC कैटेगरी को 3 साल, SC/ST को 5 साल और PwBD उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी. टोटल 35 पद हैं, जिनमें से 16 जनरल कैटेगरी के लिए, 3 EWS, 9 OBC, 5 SC और 2 ST उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं.

सैलरी और फायदे

BEL की इस भर्ती में आकर्षक सैलरी है. यहां पहले साल 30,000 रुपये महीना, दूसरे साल 35,000 महीने रुपये और तीसरे साल 40,000 महीने रुपये महीना मिलेगा. इसके अलावा सालाना 12,000 रुपये मेडिकल और दूसरी जरूरतों के लिए मिलेंगे. अगर किसी दिन ऑफिशियल काम से फैक्ट्री से बाहर जाना पड़ा तो 150 रुपये का लंच अलाउंस भी मिलेगा. साथ ही, मेटरनिटी लीव जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि यह वॉक इन सिलेक्शन से होगी. यानी उम्मीदवारों को गाजियाबाद जाकर लिखित टेस्ट और फिर इंटरव्यू देना होगा. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2025 को BEL CRL, गाजियाबाद सुबह 8 बजे इंटरव्यू दे सकते हैं. 8:30 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी.

कैसे करें अप्लाई

  • BEL की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए QR कोड से ऑनलाइन प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आखिरी तारीख 24 सितंबर 2025 है.
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा.
  • SBI Collect के जरिए फीस जमा करनी होगी.
  • सिलेक्शन वाले दिन भरा हुआ फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), उम्र का सबूत, गवर्नमेंट आईडी और फीस की रसीद ले जाना होगा.
Advertisements
Advertisement