इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को चौथे टेस्ट तक 140 ओवर गेंदबाज़ी करनी पड़ी और 581 गेंदों का सामना करना पड़ा. इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें कंधे में खिंचाव आ गया जिसकी वजह से वह ओवल में होने वाले 5वें टेस्ट से वो बाहर हो गए हैं. इसके अलावा वह अगले तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इस इंजरी के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल बेहतर तरीके से बनाया जा सकता था. उनका मानना है कि टेस्ट मैचों के बीच ब्रेक असमान रूप से रखा गया है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को थकान और चोटें हो रही हैं.
बेन स्टोक्स ने कहा, ‘हां, शेड्यूलिंग बेहतर हो सकती थी. कुछ टेस्ट के बीच 8-9 दिन का ब्रेक था और कुछ के बीच सिर्फ 3 दिन का. हर टेस्ट के बीच 4-5 दिन का ब्रेक होता तो खिलाड़ियों की फिटनेस बनी रहती. बता दें की 5 मैचों की इस सीरीज में पहले टेस्ट के बाद 7 दिन का ब्रेक दिया गया था. इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच सिर्फ 3 दिन का ब्रेक था. तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच 8 दिन का ब्रेक था. अब फिर से चौथे और पांचवें टेस्ट के बीच सिर्फ 3 दिन का ब्रेक दिया गया है.
चारों टेस्ट पांचवें दिन तक गए, जिससे खिलाड़ियों पर ज्यादा शारीरिक दबाव पड़ा. बेन स्टोक्स के अलावा मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, क्रिस वोक्स और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने भी भारी वर्कलोड झेला. बुमराह को पहले ही एक टेस्ट में आराम दिया गया था.
स्टोक्स इस सीरीज़ में इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 17 विकेट लिए और 304 रन बनाए. अब उनका बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.
टेस्ट सीरीज़ के दौरान सबसे ज़्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ों के आंकड़े इस प्रकार हैं:
क्रिस वोक्स ने सबसे ज़्यादा 167 ओवर फेंके और 10 विकेट लिए.
ब्रायडन कार्स ने 155 ओवर में 9 विकेट चटकाए.
शोएब बशीर ने 140.4 ओवर में 10 विकेट झटके.
बन स्टोक्स ने भी 140 ओवर गेंदबाज़ी कर 17 विकेट अपने नाम किए, और उनका औसत रहा 25.23.
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 139 ओवर में 14 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 136.1 ओवर में 7 विकेट झटके.
जसप्रीत बुमराह, जिन्हें एक टेस्ट के लिए आराम दिया गया था, उन्होंने 119.4 ओवर में 14 विकेट लिए.
इन आंकड़ों से साफ है कि गेंदबाज़ों पर अत्यधिक बोझ पड़ा है. स्टोक्स की गैरमौजूदगी में अब इंग्लैंड को 5वें और निर्णायक टेस्ट में कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शनदोनों की भरपाई करनी होगी.