कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले में 7000 व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है. पात्र हितग्राहियों का चयन करें. सुशासन शिविर में हितग्राहियों द्वारा अपने घर में शौचालय बनाने के लिए आवेदन किए हैं तो ऐसे आवेदनों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को शौचालय बनाने के लिए हितग्राहियों का चयन, उनका आधार, खाता नम्बर लेकर पंजीयन करवाने के निर्देश दिए हैं. शौचालय निर्माण के कार्य की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए हैं.
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार और जनपद पंचायत के ब्लॉक कोर्डिनेटर ऑनलाइन के माध्यम से सीधे जुड़े थे. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शीघ्र चालू करें और समूह की स्वच्छता ग्राही दीदियों को रिक्शा, कीट आदि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने दुलदुला विकास खंड, फरसाबहार, जनपद सीईओ को कचरा कलेक्शन के कार्य को अपने क्षेत्र में शीघ्र चालू करवाने के लिए कहा है.
कलेक्टर ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए मजदूरी भुगतान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरी भुगतान में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी. दुलदुला विकास खंड, बगीचा विकास खंड के जनपद सीईओ को मनरेगा के मजदूरी भुगतान में विलम्ब नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है. जियो टेगिग, आधार सिडिंग के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं.