पूर्व सांसद एवं दिवंगत राष्ट्रीय जनता दल के नेता बाहुबली शहाबुद्दीन के सिवान स्थित घर पर पुलिस ने छापेमारी की है. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर बंगाल पुलिस एसटीएफ और बिहार पुलिस ने छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छापेमारी के दौरान बंगाल पुलिस एसटीएफ और बिहार पुलिस मकान में एक अपराधी के छिपे होने की सूचना पर छापेमारी कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, बंगाल के रानीगंज में हुए डकैती कांड में शामिल सीवान के एक अपराधी की तलाश में बंगाल पुलिस सीवान पहुंची हुई है. पुलिस ने चारों तरफ से मकान को घेर कर अपराधी की तलाश कर रही है. हालांकि, बंगाल पुलिस को अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है. इसकी जानकारी सीवान एसपी अमितेश कुमार ने दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी की खबर इलाके में सनसनी की तरफ फैल गई, जिसके बाद बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली एवं माहौल तनावपूर्ण हो गया था. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर नगर थाना इलाके के नया किया स्थित शहाबुद्दीन के आवास पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सैंकड़ों की तदाद में पुलिस पहुंची थी. जिस वक्त बिहार पुलिस की छापेमारी हो रही थी, उस वक़्त शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब घर पर तो मौजूद नहीं थी लेकिन उसका बेटा ओसामा उस वक्त घर पर ही मौजूद था.
बिहार पुलिस जी तैयारी के साथ छापेमारी करने पहुंची थी उसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की पुलिस को आशंका थी कि छापेमारी के दौरान हंगामा हो सकता है इसलिए पूरा बैकअप तैयार किया गया था.
बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के देहांत के बाद राजनीतिक तौर पर हिना साहब ने मोर्चा संभाला है तो वही छिटपुट मामलों में उनके बेटे ओसामा का नाम उछलते रहता है.
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सब लगातार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर या आरोप लगाती रही है कि उनके बेटे के खिलाफ द्वेष के भावना से कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के विरुद्ध हिना साहब की तल्खी भी देखी गई थी. आपको बता दें, शहाबुद्दीन राजद के दिग्गज नेता थे और एक समय में उनकी पार्टी में तूती बोलती थी. कोरोना काल के दौरान उनकी दिल्ली में मृत्यु हो गई थी.