Vayam Bharat

Bengaluru Rave Party: तेलुगु एक्ट्रेस हेमा को CCB पुलिस का दूसरा नोटिस, इस दिन होगी अगली सुनवाई

बेंंगलुरु: सीसीबी पुलिस ने तेलुगु एकट्रेस हेमा समेत 8 लोगों को 25 मई को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था. इसके मुताबिक, उन्हें 27 मई को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना था. हालांकि, पता चला है कि एक्ट्रेस हेमा ने बीमारी का कारण बताते हुए सुनवाई में शामिल होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा. जिसके बाद सीसीबी पुलिस ने एक और नोटिस भेजकर हेमा को 1 जून को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में शामिल होने का निर्देश दिया है.

Advertisement

20 मई को पुलिस ने मारा था छापा

20 मई की रात को सीसीबी पुलिस ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन के तहत जीआर फार्म हाउस में आयोजित एक रेव पार्टी पर छापा मारा. घटनास्थल पर कुछ नशीले पदार्थ और आंध्र प्रदेश के एक विधायक के पास वाली एक कार भी मिली. पार्टी में शामिल 103 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच कराई. साथ ही पुलिस ने पार्टी आयोजित करने के आरोप में वासु, वाईएम अरुण कुमार, नागाबाबू, रणधीर बाबू, मोहम्मद अबुबकर को गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि जिन लोगों की मेडिकल जांच की गई उनमें 59 पुरुष और 27 महिलाएं समेत 86 लोगों ने ड्रग्स लिया था.

भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से भाजपा ने आरोप लगाया है कि जब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, बेंगलुरु में जगह-जगह रेव पार्टी होती दिख रही है. जो कि राज्य की कानूक व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है. कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद सिलिकॉन सिटी अब ‘उड़ता बेंगलुरु’ बन गई है.

Advertisements