बेंगलुरु के कोरमंगला में छात्रावास के अंदर 24 वर्षीय बिहार की रहने वाली युवती की हत्या के आरोपी को शनिवार को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जिसने 23 जुलाई की रात को कृति कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और इसके बाद वह मध्य प्रदेश भाग गया था.
हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए बेंगलुरु में आरोपी से पूछताछ की जाएगी. 24 वर्षीय युवती, जो एक निजी कंपनी में काम करती थी, हमलावर की प्रेमिका की सहकर्मी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार रात 11.30 बजे वीआर लेआउट स्थित PG हॉस्टल में घुसा और तीसरी मंजिल पर स्थित कृति के कमरे में चाकू से उसका गला रेत दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
This happened in a PG hostel in Koramangala, Bengaluru 3 days ago
The killer has not been caught yet
He brutally killed Kriti Kumari by slitting her neck which was caught in CCTV camera but police haven’t caught him yet. This is how Law and order has deteriorated in our city… pic.twitter.com/vMO1SZykGv— Swathi Bellam (@BellamSwathi) July 26, 2024
यह घटना वेंकटरेड्डी लेआउट स्थित भार्गवी स्टेइंग होम्स फॉर लेडीज में घटी, जो दक्षिण पूर्व पुलिस उपायुक्त कार्यालय और कोरमंगला पुलिस स्टेशन से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारा कोई जाना-पहचाना व्यक्ति है. पुलिस ने घटना के लिए पीजी हॉस्टल मालिक की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली लड़की की पहचान 24 वर्षीय कृति कुमारी के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करती थी.
पुलिस द्वारा जारी CCTV फुटेज परेशान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है का आरोपी अपने हाथ में एक बैग लेकर महिला के रूम की ओर पहुंचता है और फिर दरवाजा खटखटाता है. हालांकि, फुटेज में दरवाजा नहीं दिख रहा है, कुछ सेकंड बाद दरवाजा खुलता है और आरोपी युवती को बाहर खींच लेता है. इसके बाद आरोपी महिला पर एक के बाद एक लगातार चाकू से वार कर मौके से भाग जाता है.
महिला खून से लथपथ फर्श पर बैठे हुए मदद के लिए गुहार भी लगा रही है. पुलिस का मानना है कि ये घटना कोरमंगला वीआर लेआउट PG में मंगलवार रात 11:10 से 11:30 बजे के बीच हुई है. ये घटना पीजी के तीसरी मंजिल पर हुई, जहां कृति एक कमरे में रहती थी.