Vayam Bharat

बेंगलुरु ट्रिपल मर्डर: व्यक्ति ने पत्नी और बेटी समेत तीन की कुल्हाड़ी से हत्या, थाने में किया सरेंडर..

बेंगलुरु में ट्रिपल मर्डर केस ने सनसनी फैला दी है. घटना आज शाम (बुधवार) की है. खबर के मुताबिक, जलाहल्ली क्रॉस के पास एक घर में मां और दो बच्चों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी गंगाराजू ने पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है. आरोप है कि, गंगाराजू ने कुल्हाड़ी से घर में मौजूद तीन लोगों की हत्या कर दी. वह हेब्बुगोडी में होमगार्ड के रूप में काम करता है.

Advertisement

गंगाराजू की पत्नी भाग्यम्मा (38), बेटी नव्या (19) और भाग्यम्मा की बहन की बेटी हेमावती (22) की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को संदेह है कि पति ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी समेत तीनों लोगों की हत्या की है. पीन्या थाने की पुलिस ने मौके का दौरा किया और आगे की कार्रवाई की.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की प्रतिक्रिया
इस बारे में जानकारी साझा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, आज शाम 5 बजे 112 पर सूचना मिली कि, इलाके में तीन महिलाओं की हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि, मर्डर एक कमरे में की गई थी.

उन्होंने कहा, “हत्या गंगाराजू नामक व्यक्ति ने की है. हत्या करने के बाद वह खुद ही घातक हथियार लेकर थाने आया और आत्मसमर्पण कर दिया. वह मूल रूप से नेलमंगला के रहने वाला है. परिवार पिछले छह साल से यहां किराए के मकान में रह रहा था. हत्या क्यों की गई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच की जाएगी.

Advertisements