Vayam Bharat

बेस्ट फ्रेंड ने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखीं तीन शर्तें, क्या इस वजह से दोस्ती में आई दरार?

किसी भी इंसान के लिए अपने प्रेमी और बेस्ट फ्रेंड के बीच च्वाइस का काम सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप प्यार को खोना नहीं चाहते तो वहीं एक दोस्त ऐसा होता है कि उसे आपके सीक्रेट पता होते हैं. जिनका अगर किसी को कुछ पता चल जाए तो आप मुश्किल में आ सकते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसके बारे में जानने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में एक पॉडकास्ट में लड़की का किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक लड़की ने अपनी सहेली से जुड़ा एक किस्सा शेयर इन दिनों लोगों के बीच शेयर किया है. जिसे जानने के बाद आपको इस बात की खबर लग जाएगी कि प्यार मिलने के बाद इंसान कितना बदल जाता है. अंग्रेजी वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट की माने तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर गर्ल्स ओवरहर्ड पॉडकास्ट चलता है जिसकी होस्ट एलिड वेल्स हैं.

आखिर क्या थी वो तीन शर्तें?

यहां उन्हें एक महिला की चिट्ठी मिली. जिसमें एक लड़की ने जिक्र किया कि उसकी बेस्ट फ्रेंड, अपने प्रेमी की वजह से उसके ऊपर अजीब तरह की पाबंदियां लगा रही है. चिट्ठी में आगे लिखा था कि मुझे हैरानी तो उस समय हुई जब वो मुझे अपने बॉयफ्रेंड के हिसाब से हरकतें करने को बोल रही थी.

अब आइए उन शर्तों के बारे में जानते हैं, जिससे लड़की को काफी ज्यादा बुरा लगा. लड़की ने अपनी पहली शर्त ये रखी कि बॉयफ्रेंड के सामने उसे अपशब्द बोलने से मना कर दिया, क्योंकि लड़के को अपशब्द बोलना या सुनना पसंद नहीं है…मुझे हैरानी तो इस बात की थी कि ये आजकल हम ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल तो आम बोलचाल की भाषा में करते हैं. वहीं दूसरी शर्त ये थी कि लड़की, बॉयफ्रेंड के शराब या फिर शराब की किसी भी कहानी का जिक्र नहीं करना चाहती क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड शराब नहीं पीता है और उसकी वजह से उस लड़की ने भी शराब पीना छोड़ दिया है.

तीसरी शर्त ये थी कि किसी भी तरह का कोई अडल्ट जोक क्रैक नहीं करना क्योंकि बॉयफ्रेंड को ऐसे मजाक पसंद नहीं हैं. अब ये कहानी जब लोगों को के बीच वायरल हुई तो लोगों ने लड़की को इन सारी शर्तों का उल्टा करना चाहिए. जिससे उसके बॉयफ्रेंड को उसकी गर्लफ्रेंड की असलियत पता चल सके.

Advertisements