भारत-पाकिस्तान मैच पर लगाया सट्टा, हारी बाजी… सदमे में आया युवक, फांसी लगाकर दे दी जान

बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक युवक की जान ले ली. माड़ीपुर राम राजी रोड के रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम 25 वर्षीय रंजन कुमार बताया जा रहा है. उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. रंजन ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया था. सट्टे में नुकसान होने पर उसने आत्महत्या कर ली.

सोमवार को उसका शव घर में गमछे से बने फंदे से लटका मिला. मृतक रंजन एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था और भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप पर रुपये हारने के कारण तनाव में था. मां नीलम देवी चौका बर्तन कर लौटी तो बेटे को फंदे लटका हुआ देखा. उसने गले से फंदा काटकर बेटे को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

गैस सिलेंडर के लिए दिए 1000 रुपये

पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Shree Krishna Medical College and Hospital) भेज दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया. उन्होने एक घंटे तक सबूत इकट्ठा किए. बताया जा रहा है कि युवक की मां ने गैस सिलेंडर के लिए उसे 1000 रुपये दिए थे और काम पर चली गई थी. घर लौटी तो बेटे को फंदे से लटका देखा.

रंजन ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर का स्टूडेंट था. हालांकि यह पता नहीं चला था कि युवक ने कितने रुपए का सट्टा लगाया. सोमवार को दोपहर में जब उसकी मां नीलम देवी काम से लौटीं, तो रंजन का शव पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला. बेटे की हालत देखकर मां चीखने लगीं, जिससे आसपास के लोगों की भीड़ उनके घर पर इकट्ठा हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

रंजन की मां ने बताया कि वह सुबह 8:30 बजे काम करने चली गई थीं और उनका बड़ा बेटा चंदन भी सुबह 6 बजे अपने काम पर निकल गया था. उस समय रंजन घर में अकेला था, जब मां दोपहर 12 बजे लौटीं, तो बेटे को फंदे से झूलता पाया. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर मौत की कोई और वजह है. एफएसएल टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के चचेरे भाई राकेश कुमार ने बताया कि रंजन मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन था. बीते 6 महीने से वह ऑनलाइन सट्टा खेलने में लगा था. इसके लिए वह अपने कई दोस्तों से कर्ज ले चुका था. घर से भी रुपए लेकर सट्टे में लगा देता था.

भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगाया

रविवार की रात भारत-पाकिस्तान मैच में भी उसने सट्टा लगाया था. रंजन के ममेरे भाई ने बताया कि रात में ही रंजन ने अपनी मां से 1000 रुपये मांगे थे, लेकिन रुपए नहीं मिलने पर वह तनाव में आ गया था. सुबह में उसे गैस सिलेंडर लाने के लिए 1000 दिए गए. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है. परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी पोस्टमार्टम और FSL की रिपोर्ट के बाद मामला पूरी तरह से साफ होगा.

Advertisements
Advertisement