पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के बेतिया में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्रों के व्यावसायिक क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए रात्रि सफाई की विशेष व्यवस्था की शुरुआत की है. महापौर ने बताया कि इस योजना के तहत यातायात और व्यावसायिक गतिविधियों को बाधित किए बिना व्यावसायिक क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी.
प्रथम चरण में दो कमर्शियल ब्लॉकों को विशेष सफाई के लिए चुना गया है. इनमें हरिवाटिका चौक से बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट चौक, मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक होते हुए नजरबाग पार्क से संत कबीर चौक तक के क्षेत्र शामिल हैं. दूसरे खंड में डीएम आवास से दुर्गाबाग, सागर पोखरा, पॉवर हाउस चौक से सत्य नारायण पेट्रोल पंप, सोवा बाबू चौक से संत कबीर चौक और ट्रैफिक चौक से जंगी मस्जिद, खुदाबख्श चौक से हॉस्पिटल रोड तक सफाई व्यवस्था लागू की गई है.
महापौर ने बताया कि हर खंड में चार-चार महिला और पुरुष सफाई कर्मियों की टीम के साथ वाहन और ड्राइवर की भी व्यवस्था की गई है. इस विशेष अभियान का उद्देश्य न केवल सघन शहरी क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाना है, बल्कि गंदगी जनित बीमारियों के प्रसार को रोकना और पर्यावरण को बेहतर बनाना भी है. इस रात्रि सफाई योजना से क्षेत्र और अधिक आकर्षक और स्वच्छ बनेगा, जिससे नागरिकों और व्यापारियों को भी सुविधा मिलेगी.