बेतिया : बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. छावनी रेलवे गुमटी के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव कई टुकड़ों में बंट गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कालीबाग थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान बेतिया के गज नंबर-2 निवासी वैस अहमद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किस ट्रेन की चपेट में आया और हादसा कैसे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना अचानक हुई और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के समय व परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है और मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.