आईपीएल मैच की हर बॉल पर लग रहा था दांव, जबलपुर में पहली बार दर्ज हुई सट्टे पर एफआईआर

जबलपुर : माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में आईपीएल मैच की हर बॉल पर दांव लगवा रहे तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ थाना क्राइम में ही मामला दर्ज किया गया है. जो कि थाना क्राइम में आईपीएल की पहली एफआईआर हुई है, साथ ही जिले में पहली बार आईपीएल सट्टे की कार्रवाई में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है.

आदेश के पालन में अति पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सोनाली दुबे एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच की गठित टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लिखते हुये 3 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है.

 

थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कटंगी-पाटन बाईपास पर कटंगी जाने वाली लिक रोड से लगे हुकुमचंद पटेल के निवास स्थान पर 3 युवक कमरे के अंदर मोबाईल एवं लैपटाप पर मैच का स्कोर एवं शुभ लाभ एप्लीकेशन पर ग्राहकों का हिसाब किताब रखकर यूपीआई एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के जरिये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है.

सचूना पर कटंगी जाने वाली लिक रोड से लगे हुकुमचंद पटेल के निवास स्थान पर दबिश देते हुये हुकुमचद को सूचना से अवगत कराते हुये हुकुमचंद के घर के बाजू स्थित कमरे के उपर वाले कमरे में देखा तो 3 युवक मोबाईल फोन पर बात करते हुये आईपीएल क्रिकेट में गुजरात- राजस्थान के बीच चल रहे मैच में टीम की हार जीत पर दांव लगाकर शुभलाभ एप्लीकेशन पर हिसाब लिख रहे थे.

पूछताछ पर तीनो ने अपने नाम निखिल उर्फ निक्की जैन उम्र 29 वर्ष एवं राकेश जैन उम्र 56 वर्ष दोनों निवासी तिलक भूमि तलैया बड़ा फुहारा कोतवाली, तथा आनंद जैन उम्र 49 वर्ष निवासी सराफा दरहाई कोतवाली बताते हुये ऑन लाईन सटटा खिलवाना स्वीकार किया, आरोपियों के कब्जे से लैपटाप जिस पर शुभ लाभ सट्टा एप्लीकेशन चल रहा था.

हिसाब किताब की कापी, वीवो कम्पनी का 1 मोबाइल, 1 रीयल मी कम्पनी का मोबाईल, 4 कीपैड मोबाईल, 1 इंटेल कम्पनी का मोबाईल , वन प्लस कम्पनी का 1 मोबाईल , कैलकुलेटर, चार्जर, एक्सटेंशन बाक्स तथा नगद 33 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये मोबाईल की जांच पर राकेश जैन द्वारा मोबाईल नम्बर गलत नाम से उपयोग करना पाये जाने पर अपराध थाने में तीनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4, 4(क) सट्टा एक्ट तथा 66(सी) आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

उल्लेखनीय भूमिका-सटोरियों केा पकड़ने में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे , सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements