Vayam Bharat

‘जनसंख्या पर मुसलमानों को कोसने से अच्छा…’, भाजपा नेता सुनील भराला का बयान

बीजेपी नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील भराला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या पर मुसलमानों को कोसने से अच्छा है हिन्दू समाज को परिवार नियोजन करना चाहिए. भराला ने कहा कि हम-दो, हमारे-तीन और पांच का परिवार करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के जुलाना में समाज के लोगों से परिवार नियोजन पर चर्चा की और परिवार के विस्तार के बारे में दिया बयान. गौरतलब है कि भराला पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं. साल 2021 में यूपी सरकार के तात्कालीन मंत्री सुनील भराला ने कहा था कि हम दो हमारे दो, कुल मिलाकर पांच होने चाहिए. उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं हुआ तो हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा.

Advertisement

योगी कैबिनेट में तब के श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे. प्रेसवार्ता में उन्होंने बयान दिया था कि हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा, इसलिए जरूरी है कि हम दो और हमारे तीन कुल मिलाकर पांच होने चाहिए. मंत्री ने कहा था कि पिछली सरकार में सिर्फ लाल टोपी वालों को ही लाभ मिलता था. लाल टोपी वालों को साइकिल मिलती थी.

यूपी चुनाव के बाद रखी थी बेबाक राय
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर सुनील भराला से खास बातचीत की थी. सुनील भराला ने कहा था कि, ‘यूपी में BJP बहुत मजबूत स्थिति में है, वोट प्रतिशत में गिरावट नहीं है. सीटें जरूर कम हुई हैं. हम जनता के बीच में हैं. जो बातें कहीं जा रही हैं वो कार्यकर्ताओं की आवाज है.

क्या योगी सरकार से नाराज हैं बीजेपी के कार्यकर्ता? इस सवाल पर पूर्व मंत्री सुनील भराला ने कहा था कि, ‘सत्ता विकार भी लेकर आती है. कार्यकर्ताओं की आशा और मांग ज्यादा होती है और उसके अनुरूप रिजल्ट नहीं मिलता, तो उनमें आक्रोश पनपता है. हमारे नेतृत्व ने जिले-जिले में जाकर जाना है कि पार्टी किस वजह से हारी है. हम 2014 में 73 सीट पर थे अब 33 पर आ गए हैं, तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है.’

Advertisements