जिला पदाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अन्य अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें इस तरह के गांवों का चयन करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन को चरणबद्ध तरीके से सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ और अन्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गांवों की समग्र विकास प्रक्रिया में योगदान दें. साथ ही, ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाओं जैसे घर, शौचालय, नाली, सड़क और अन्य सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.
Advertisement
×
उन्होंने उदाहरण के रूप में घोठवा टोला का हवाला देते हुए कहा कि पहले इस गांव की स्थिति बहुत खराब थी, और लोग बाढ़ के समय में कठिनाइयों का सामना करते थे. लेकिन अब यहां छलका का निर्माण, नल-जल योजना, गली-नाली, सोलर स्ट्रीट लाइट, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य पूरे किए गए हैं.
इस मौके पर बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, अंचल अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.