बेतिया: चंपारणवासियों के लिए नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था, भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता समृद्ध वर्मा ने की घोषणा

बेतिया : बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा ने चंपारण वासियों के लिए पटना में नि:शुल्क हृदय रोग इलाज की व्यवस्था की घोषणा की है. समृद्ध वर्मा ने बताया कि चंपारण के किसी भी हृदय रोगी को अब इलाज के लिए पटना जाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि उनकी ओर से इस दिशा में पूरी व्यवस्था की गई है.

Advertisement

 

समृद्ध वर्मा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चंपारण क्षेत्र के सभी इलाकों जैसे सिकटा, मैनाटांड, नरकटियागंज सहित पूरे चंपारण में हृदय रोग से पीड़ित लोगों के इलाज की यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी. यह इलाज पटना स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) में कराया जाएगा, जहां हृदय रोगों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव होगा.

उन्होंने यह भी बताया कि इस व्यवस्था के तहत ओपन हार्ट सर्जरी, वॉल्व लगाना, पेसमेकर लगाना, बैलूनिंग और अन्य गंभीर हृदय संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा. इसके अलावा, समृद्ध वर्मा ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इलाज के दौरान मरीजों के लिए रहने और खाने की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

 

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 9835246160 और अपने सहयोगी अमरेश का नंबर 9304525205 जारी किया है, जिनसे चंपारण वासी संपर्क कर सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. समृद्ध वर्मा का यह कदम चंपारण के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो हृदय रोग से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

Advertisements