Left Banner
Right Banner

बेतिया: झूठी शान के चलते पिता ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट, ऑनर किलिंग का मामला दर्ज

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में झूठी शान के चलते पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. घटना जादवपुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना का पता तब चला जब 3 जनवरी को मंगलपुर पुल के पास नदी किरणें एक लड़की का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पहुंचने के लिए भेज दिया और मामले की जान शुरू कर दी. महज 72 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझा दी.

 

गिरफ्तार आरोपियों में मृतका के पिता हरिश्चंद्र यादव और भाई विक्की यादव शामिल है. पुलिस के अनुसार पिता के प्रेम प्रसंग से नाराज था और बेटी को कई बार संबंध को खत्म करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद जब लड़की ने बात नहीं मानी तो पता नहीं 2 जनवरी की रात बेटे के साथ मिलकर बेटी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि हत्या बेतिया में हुई और सबूत मिटाने के लिए शव को गोपालगंज लाकर नदी किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने शव की पहचान के बाद ऑनर किलिंग का मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

इसके अलावा एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि तीन जनवरी को जादोपुर थाना क्षेत्र में नदी किनारे लड़की का शव मिला था. जांच के दौरान पिता और भाई द्वारा बेटी की हत्या की पुष्टि हुई. आरोपी पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement