बेतिया : बेतिया जिले से नवविवाहिता की हत्या की खबर सामने है. जहां ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद मौके से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कठैया नुनियावा टोला वार्ड नंबर 8 की है. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद ससुराल वाले घर बंद कर फरार है.
जगदीशपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान कठैया नुनियावा टोला निवासी रामप्रवेश महतो के 30 वषीय पत्नी बबीता कुमारी के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में मृतका के मायके वालों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ किया जा रहा है. वहीं इधर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने आए लाल बाज़ार निवासी मृतका के भाई गोलू कुमार ने बताया कि उसकी बहन बबीता की शादी आठ माह पूर्व रामप्रवेश महतो के साथ हुआ था. उसकी बहन 6 माह की गर्भवती थी. उसके पति का शादी से पहले से गांव के ही किसी लड़की से अफेयर है. मेरी बहन कई बार बात करते हुए पकड़ी थी. जिससे नाराज होकर उसके पति रामप्रवेश मारपीट करते थे.
गोलू ने बताया कि शुक्रवार रात जगदीशपुर थाना से फोन आया कि आपकी बहन की मौत हो गई है. जब हमलोग उसके ससुराल पहुंचे तो सभी ससुराल वाले घर छोड़ फरार थे. शव बेड पर पड़ा हुआ था. बबीता के कपड़ा बिखरा हुए थे. ब्लाउज फटा हुआ था. गले पर निशान था. बाल बिखरा हुआ था. तथा गले का माला टूट कर जमीन पर बिखरा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वहीं इधर एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस को देर रात सुचना मिली की एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राहुल कुमार FSL की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मृतका के मायके के लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई हैं. पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुटी हुई है.