Vayam Bharat

बेतिया : चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों में घुसकर लाखों रूपये और गहनों से किया हाथ साफ़

बेतिया : ठंड के मौसम में आम लोगों का जीवन परेशान हैं. ठंड आमजनों को ठिठुरने पर विवश कर दिया है. चारों ओर की गलियां सुनसान नजर आ रही हैं. लोगों का कहीं निकलना ठंड का मौसम दुभर कर दिया है. जबकि चोरों की चांदी कट रही है. चोर घरों में चोरी की घटना को अंजाम दें रहे हैं.

Advertisement

ताजा मामला बेतिया के मझौलिया से है. जहां चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में आतंक मचा दिया है. चोरों ने घरों से कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली है. बता दें कि बेतिया में चोरों ने अपना आतंक मचा दिया है. चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात की है. लाखों रूपये सहित कीमती आभूषणों की चोरी कर ली है. चोरों ने एक ही गांव में 2 दिनों में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

 

चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए 2 दिनों में 2 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. 6 जनवरी को मझौलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव में चोरों ने राजु कुमार सिंह के घर की खिड़की का लोहा काटकर लाखों रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो वही बीती रात्रि पुनः उसी गांव दुबौलिया में ही चोरों ने चोरी की हैं.

6 जनवरी को राजु कुमार सिंह के घर से एवं बीती रात्रि रघुनाथ साह के घर से चोरों ने चोरी की है. गृहस्वामी रघुनाथ साह ने बताया कि घर में सभी लोग सो रहे थे. छत के रास्ते चोर घर के अंदर दाखिल होकर घर में रखे 2 लाख 10 हजार रूपये सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई हैं. वहीं सूचना पर मझौलिया थाना की पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Advertisements