बेतिया: जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया चौक के पास नवका टोला में शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान फुलिया खांड, नौतन थाना निवासी रमई राम (30 वर्ष), पिता – रामनाथ राम के रूप में की गई है. घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, रमई राम अपने ससुराल सेमुआपुर हरिजन टोली निवासी रूदल राम के घर जा रहे थे. इसी दौरान पटना से नरकटियागंज जा रही जय माता दी बस कैथवलिया चौक के समीप पहुंची और अनियंत्रित होकर युवक को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि रमई राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और लोग कुछ समझ पाते तब तक बस आगे निकल चुकी थी.
घटना की सूचना पर तुरंत 112 की टीम और चनपटिया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. इस दौरान सड़क पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मृतक के घर पर घटना की खबर पहुँचते ही कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.
बेतिया: बस की ठोकर से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Advertisements