पान मसाला दुकान-सब्जी मंडी से IPL मैचों पर सट्टा:रायगढ़ में 3 सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा; शहर से बाहर बड़े खाइवाल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में IPL मैचों पर सट्टा खिलाया जा रहा था। जहां पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खेला रहे 3 सटोरियों को पकड़ा है। जिनके पास से 1 लाख 75 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।

Advertisement

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांजा चौक स्थित पान मसाला की दुकान में क्रिकेट सट्टा खेलाया जा रहा है। ऐसे में तत्काल साइबर सेल और कोतवाली पुलिस पान मसाला की दुकान में दबिश दी।

 

जहां गांजा चौक में रहने वाला अमित अग्रवाल (36) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव मैच में मोबाइल के माध्यम से बाॅल-टू-बाॅल क्रिकेट सट्टा खेला रहा था।

आरोपी ने पुलिस ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी तुर्कापारा निवासी शहबाज, मोह. मजहर, फारूख, मोनू भूटानी, एजाज अहमद, धर्मेंद्र शर्मा, अंकित बानी और भरत रोहिला निवासी हटरी चैक के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाता है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल और कैश 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है।

सब्जी मंडी के पास क्रिकेट सट्टेबाजी

 

दूसरे मामले में चक्रधर पुलिस को कल शाम सूचना मिली कि डिग्री काॅलेज रोड स्थित सब्जी मंडी पर दो लोग क्रिकेट सट्टा खेला रहे हैं।

 

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांजा चैक बहिदारपारा निवासी अंकित बानी (28) और हटरी चैक दानीपारा का रहने वाला भरत कुमार रोहिला (40) को पकड़ा।

पूछताछ में इनके नाम आए सामने

पूछताछ में उन्होंने ने मोनू भूटानी, शहबाज, मोहम्मद मजहर, धर्मेंद्र शर्मा, फारूख, एजाज अहमद और अमित अग्रवाल के साथ मिलकर मोबाइल में लिंक के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाना बताया।

जिसके बाद पुलिस ने उनके पास से नगद 55 हजार रुपए और 2 मोबाइल जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बताया जा रहा है कि IPL के मैच शुरू होने से 1-2 दिन पहले बड़े खाइवाल कोलकाता और अन्य दूसरे राज्यों में चले जाते हैं। जिसके बाद वहां से क्रिकेट सट्टा का खेल चलाते हैं।

ऑनलाइन आईडी के माध्यम से बाॅल-टू-बाॅल, खिलाड़ी और पूरे मैच पर दांव लगवाते हैं। इसके लिए शहरों में वे अपने आदमी रखते हैं, जो यहां कैश या ऑनलाइन तरीके से रुपए लेकर सट्टा खेलाते हैं।

मामले में जांच की जा रही

इस संबंध में सीएसपी आकाश शुक्ला ने बताया कि दो अलग-अगल थाना क्षेत्र में 3 सटोरियों को पकड़ा गया है। उनसे 1 लाख 75 हजार रुपए और मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में सटोरियों से कुछ लोगों का नाम सामने आया है। ऐसे में पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

 

Advertisements