उदयपुर: पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. प्रतापनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने एक संयुक्त कार्रवाई में देबारी स्थित आर्चीज गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 807 पर छापा मारकर सात युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये आरोपी दुबई से संचालित विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे और दूसरों को भी खिलवा रहे थे.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश औझा और नगर पूर्व सीओ छगन राजपुरोहित की निगरानी में की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देबारी क्षेत्र में कुछ युवक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके सट्टेबाजी कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर DST और प्रतापनगर थाना पुलिस की टीमों ने मिलकर दबिश दी.
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं, जिनमें 4 लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक और करोड़ों रुपए के हिसाब का रिकॉर्ड शामिल है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मास्टर आईडी के जरिए विभिन्न वेबसाइटों से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे. यह नेटवर्क अब तक लगभग 5 करोड़ रुपए की सट्टेबाजी कर चुका है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन जैन, नवीन पंवार, ओमनारायण खटीक, कश्यप जैन, अजय खटीक, महेश काकड़ और अभिषेक उर्फ अभि प्रजापत के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह दुबई से संचालित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सट्टा खेलवाता था और लेनदेन के लिए फर्जी खातों, मोबाइल सिम और ऑनलाइन वॉलेट्स का इस्तेमाल करता था.
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और मुख्य सरगनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है. बरामद की गई सामग्री की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है, ताकि इस पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचा जा सके. यह गिरफ्तारी ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए एक कड़ी चेतावनी है.