बिलासपुर में IPL क्रिकेट मैच में लाखों का दांव:दूसरे राज्यों में बैठकर सट्‌टा खिला रहे खाईवाल, वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर में IPL क्रिकेट मैच में रोज लाखों रुपए का दांव लग रहा है। बड़े खाईवाल दूसरे राज्यों में बैठकर नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं। उनके एजेंट यहां पैसों की वसूली कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने खाईवाल के एजेंट को पकड़ा है, जो सट्‌टे का पैसा वसूली करने आया था।

Advertisement

उसके पास से दो मोबाइल के साथ ही 8 लाख 88 हजार 120 बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में खाईवाल की तलाश कर रही है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

खाईवाल के लिए बतौर एजेंट करता है काम पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह शहर के बड़े खाईवाल के लिए एजेंट और वसूली का काम करता है। सोमवार को वह चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच चल रहे मैच में लगाए सट्टे का पैसा वसूलने निकला था।

वसूली में से उसे कमीशन मिलता था। पुलिस ने आरोपी से शहर में सक्रिय बड़े खाईवाल और उनके लिंक के नंबर लिए हैं। साथ ही आरोपी के पास से दो मोबाइल, 8 लाख 88 हजार 120 रुपए बरामद किया है। उसके खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही संगठित अपराध का केस दर्ज किया गया है।

सटोरिया गिरफ्तार, खाईवाल फरार

सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि डीपी कालेज के पीछे गली में एक युवक सट्टा-पट्टी लिख रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर मोहन मानिकपुर (32) को पकड़ लिया। आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी और 800 रुपए जब्त किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोहल्ले में रहने वाले देवी सूर्यवंशी के लिए कमीशन पर सट्टा लिखता था। प्रतिदिन वह कमीशन के रूप में देवी को एक हजार रुपए दे रहा था। पुलिस ने सटोरिए के खिलाफ जुआ और संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

हर मैच में सटोरिए सक्रिय, नहीं तलाश पा रही पुलिस

आईपीएल मैच शुरू होते ही शहर में बड़े खाईवाल सक्रिय हैं। शहर में सट्टे का पूरा कारोबार खाईवाल के गुर्गे संभाल रहे हैं। इधर पुलिस और साइबर सेल की टीम खाईवाल को पकड़ नहीं पा रही है।

एसीसीयू की टीम ने आईपीएल के दौरान अब तक एक भी कार्रवाई नहीं कर पाई है। जबकि, सट्‌टेबाजों की कुंडली साइबर सेल और एसीसीयू के पास है। थानों में भी पुलिस की टीम पुलिस अफसरों के निर्देश पर छोटे-छोटे सटोरियों को पकड़कर खानापूर्ति कर रही है।

एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि तोरवा क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली थी, जिस पर सटोरियों और खाईवाल की जानकारी जुटाई जा रही थी।

घेराबंदी कर 2 आरोपी पकड़ाए

इस दौरान पता चला कि खाईवाल का गुर्गा सट्टे की रकम वसूली के लिए तितली चौक के पास आने वाला है। जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर वसूली के लिए आए योगेश बोधवानी (25) पिता उत्तमचंद बोधवानी को पकड़ लिया। वह शनिचरी बाजार वाल्मिकी चौक में रहता है।

क्या है खाईवाल?

सट्टे के खेल में खाईवाल की भूमिका बड़ी होती है । सट्टा खेलने वाले जो नंबर लगाते हैं, उसमें खाईवाल जिस नंबर पर ज्यादा पैसा लगा होता है उसको छोड़ कर कर बाकी नंबरों पर लगे रकम को खुद रख लेता है।

 

Advertisements