बैतूल में एक शातिर बदमाश की हत्या के चर्चित मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी यश राणे को गिरफ्तार कर लिया है. 2 फरवरी के दिन बैतूल शहर के क़िदवई वार्ड क्षेत्र के एक कुएं में राहुल नाइक नाम के युवक की लाड़ मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से लाश को बाहर निकाला था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मृतक राहुल के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान पाए गए थे. वहीं कुएं के बाहर शराब की बोतल बरामद हुई थी जिससे ये साफ हो गया था कि राहुल को किसी ने धोखे से बुलाकर उसकी हत्या की थी. जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला था कि कुल 8 लोगों ने मिलकर राहुल की हत्या की थी. पहले पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनमे 3 नाबालिग भी शामिल थे और अब पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी यश राणे को गिरफ्तार किया है.
यश ने पुलिस को बताया कि राहुल नाइक उसकी गर्लफ्रैंड को परेशान करता था इसी वजह से उसने उसके 7 दोस्तों के साथ मिलकर राहुल को शराब पार्टी के बहाने बुलाया. राहुल को जमकर शराब पिलाई गई और फिर चाकू से कई वार करके उसकी हत्या कर दी गई और लाश को कुएं में फेंक दिया गया था. मुख्य आरोपी यश राणे सहित मामले में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं वहीं 3 आरोपी अब भी फरार हैं. कोतवाली थाना पुलिस बाकी आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.