Betul News: तीन ग्रामीण आदिवासियों को वनकर्मियों ने बनाया था बंधक और करते रहे मारपीट, रेंज ऑफिस से लोगों ने छुड़वाया

Betul Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पश्चिम वन मण्डल के वनकर्मियों पर तीन ग्रामीण आदिवासियों को बंधक बनाकर दो दिन तक मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों और समाज के रेंज आफिस में हंगामे के बाद एक कमरे से तीनों आदिवासियों को छुड़ावाये जाने के बाद वन कर्मियों ने तीनों ग्रामीणों को कोर्ट में पेश किया है. वन कर्मियों के मुताबिक, पकड़े गए तीनों ग्रामीण आदतन शिकारी हैं और फिलहाल जंगली सूअर के शिकार के मामले में गिरफ्तार किया है.

जंगली सूअर के शिकार से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार, मगलू और रामकिशन ने जंगली सूअर का शिकार किया है. इसपर वनकर्मियों ने इन शिकारी ग्रामीणों को जंगली सूअर के मांस के साथ पकड़कर रेंज ऑफिस लाया था. तीन दिन बीतने के बाद भी जब तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश नहीं किया गया, तो आज परिजन और ग्रामीणों ने रेंज ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद वनकर्मियों ने कमरे में बंद तीनों को छोड़ा

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि बंधक बनाए गए आदिवासियों के साथ वनकर्मियों ने जमकर मारपीट की है. ग्रामीणों की मांग है कि मारपीट करने वाले वनकर्मियों को बर्खास्त करें. आक्रोशित ग्रामीणों ने सीसीएफ, डीएफओ और जिला कलेक्टर से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे, लेकिन अधिकारी फील्ड में होने की बात कहकर ग्रामीणों को टाल गए. यही नहीं, इस मामले में वन अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन, ऑन कैमरा अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर दिए.

 

Advertisements
Advertisement