Left Banner
Right Banner

रायबरेली : फर्जी ID से ‘रेल टिकट’ बनाने वाला ‘मास्टरमाइंड’ गिरफ्तार

रायबरेली : ऑन लाइन लोगों से संपर्क करके फर्जी रेल टिकट बनाने वाले बनारस जिले के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने कई फर्जी आईडी भी बरामद की.पुलिस ने पूछताछ के बाद पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया.वहीं इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद तिवारी ने बीते 26 सितंबर को थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था.धोखाधड़ी के दर्ज किए गए मुकदमें की जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति ने रेल टिकट बनाने के लिए पीड़ित से अधिक रुपए ले लि.इसके बाद उसे फर्जी रेलवे का टिकट भी दे दिया गया.

पुलिस की जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अभियुक्त सुलेमान अब्बास उर्फ अब्बास हुसैन पुत्र हसन अब्बास निवासी अर्दली बाजार थाना कैंट जिला बनारस को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया.थाना प्रभारी विध्य विनय ने बताया कि फर्जी रेल टिकट बनाने वाले अभियुक्त को अभिलेखों के साथ गिरफ्तार किया गया है.पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement