Vayam Bharat

“BGMI सीरीज 2025: जीतें 2 करोड़ रुपये का इनाम, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और शुरुआत की तारीख”

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की लोकप्रियता भारत में काफी है। क्राफ्टन यूजर्स के गेमिंग अनुभव को और भी मजेदार बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स और इवेंट्स पेश करता रहा है। क्राफ्टन इंडिया ने 2025 के पहले हाफ के लिए अपने ईस्पोर्ट्स रोडमैप की घोषणा की है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2025 (BGMIS) में रजिस्ट्रेशन करके अच्छा इनाम जीतने का मौका है।

Advertisement

BGMIS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

3 जनवरी से BGMIS 2025 में रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज के चौथा सीजन में जीतने वाले खिलाड़ियों को कुल 2 करोड़ रुपये तक का इनाम मिलेगा। क्राफ्टन BGIS 2024 के लिए कोलकाता में एक LAN इवेंट भी आयोजित करेगा, जिसमें नई घोषणाओं हो सकती हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

BGMIS 2025 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है। इसके लिए क्राफ्टन इंडिया की ईस्पोर्ट्स वेबसाइट पर जाना होगा, जहां अपकमिंग इवेंट्स के लिए साइनअप का विकल्प उपलब्ध होगा। पिछले टूर्नामेंट में प्रसिद्ध यूट्यूबर स्काउट की टीम XSpark ने जीत हासिल की थी।

अन्य इवेंट्स और राइजिंग स्टार कार्यक्रम

BGMIS 2025 के अलावा, क्राफ्टन आने वाले समय में कुछ और नए इवेंट्स भी आयोजित कर सकता है। इनमें ‘राइजिंग स्टार’ कार्यक्रम और कॉलेज कैंपस टूर शामिल हैं, जो 2025 से शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विभिन्न कॉलेजों से जुड़ना है। IIT दिल्ली और IIT कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पहले ही इस टूर में शामिल हो चुके हैं।

कुकी रन इंडिया – नया गेम लॉन्च

क्राफ्टन ने हाल ही में ‘कुकी रन इंडिया’ नामक एक नया गेम भी लॉन्च किया है। इस गेम में भारतीय मिठाइयों जैसे गुलाब जामुन और काजू कतली के कैरेक्टर्स शामिल किए हैं। गेमिंग अनुभव को और भी मजेदार बनाने के लिए इसमें कई अनूठे एलिमेंट्स और लोकल इन-गेम इवेंट्स भी हैं। यह गेम एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुके हैं।

Advertisements