लखनऊ में एक महिला उप निरीक्षक (Lady Sub Inspector) ने अपने इंस्पेक्टर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला उप निरीक्षक ने कहा कि पति के जेठानी के साथ अवैध संबंध हैं. उन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो पति ने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. इस पूरे मामले को लेकर महिला उप निरीक्षक ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ महानगर में महिला उप निरीक्षक के पहले पति की मौत हो गई थी. उनका एक बेटा है. तीन साल पहले महिला उप ने एक इंस्पेक्टर से शादी की थी, जो लखनऊ मेट्रो में तैनात है. शादी के बाद महिला अपने बेटे के साथ पति और जेठ-जेठानी के साथ रहने लगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति का व्यवहार बदल गया. घटना के दिन यानी 21 सितंबर को रात करीब 11:45 कमरे में इंस्पेक्टर पति को उसकी जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया. जब विरोध किया तो जेठानी और उसके पति ने गला दबाकर मारने की कोशिश की.
यह भी आरोप है कि भाभी के पति और जेठ ने बाल पकड़कर घसीटकर कमरे में ले गया और अश्लीलता की. इसी के साथ मुंह न खोलने को भी कहा गया और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. आरोपियों ने महिला को घर से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता इस मामले को लेकर महानगर थाने पहुंची और इंस्पेक्टर पति, जेठानी और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कराया.
डीसीपी नॉर्थ जोन RN सिंह के मुताबिक, महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने पति और जेठ-जेठानी खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस पूरे मामले में सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच की जा रही है. महिला के आरोप के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है