बिहार के भागलपुर में भाभी से नाराज होकर देवर घर से भाग गया. परिजनों को लगा कि उसका अपहरण हो गया है तो उन्होंने थाने में केस दर्ज करा दिया, लेकिन 8 दिन बाद वह वापस लौट आया और उसने बताया कि गुस्से में घर से भाग गया था. जोग्सर थाना क्षेत्र के रहने वाला मोहम्मद ताहिर पिछले 8 दिनों से घर नहीं लौटा था. परिजनों को अनहोनी का डर सताने लगा तो उन्होंने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया. ताहिर के भाई तनवीर ने एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आने की बात करते हुए भाई को ढूंढ़ने के लिए केस दर्ज कराया.
पुलिस अपहरण के मामले में छानबीन कर रही थी. तभी 8 दिन बाद मोहम्मद ताहिर खुद वापस लौट आया. उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. बल्कि वह खुद भाग कर दिल्ली गया था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी भाभी मुझे खाना नहीं देती थी. मेरे कपड़े भी नहीं धोती थी. 19 जुलाई को मैंने सुबह भाभी से नाश्ता मांगा तो उन्होंने मना कर दिया.
गुस्से में घर से निकल गया था युवक
ताहिर ने आगे बताया कि भाभी ने कहा कि बाकी दिन देर से खाते हैं. अभी खाना नहीं मिलेगा. इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया तो मैं घर से निकल गया और दिल्ली भाग गया. मैंने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था. सोमवार को दिल्ली से लौटे मोहम्मद ताहिर अफरोज का भाई तनवीर उसे लेने जोग्सर थाने पहुंचा था. तनवीर ने बताया कि ताहिर की शादी अभी नहीं हुई है. वह खाना पूछने पर भी नहीं खाता था. 19 जुलाई को अचानक घर से भाग गया.
भाई ने दर्ज करा दिया था केस
हालांकि इस मामले में तनवीर ने 19 जुलाई को थाने में केस दर्ज दर्ज कराते हुए एक व्यवसायी को नामजद किया था, जिसमें उसने लिखा था कि ताहिर आदमपुर निवासी एक व्यवसायी के यहां चालक का काम करता था. पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर व्यवसायी से पूछताछ करने लगी. उसका सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी, जिससे व्यवसायी भी परेशान थे. उनका कहना था कि ताहिर मेरे यहां काम नहीं करता है. सिर्फ बाइक लेकर मेरे घर आया था, जिससे मैं इस मामले में फंस गया. घटना को लेकर जोग्सर थाना अध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक दिल्ली से लौट आया है. परिजनों से झगड़ा होने पर वह भागा था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.