भाबीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे के एक्स-हसबैंड का लंबी बीमारी से निधन, दर्द में एक्ट्रेस 

भाबी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स-हस्बैंड पियूष पूरे का शनिवार को इंदौर में निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें लिवर से जुड़ी बीमारी (सिरोसिस) थी. उनकी हालत गंभीर थी, कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से शुभांगी भी दर्द में हैं.

Advertisement

शुभांगी को इस दुखद खबर की जानकारी दे दी गई थी, और उनकी बेटी आशी को भी बताया गया. शुभांगी अंदर से बेहद टूट चुकी हैं और गहरे दुख में हैं, लेकिन उनके पास काम की जिम्मेदारियां भी हैं. इसलिए उन्होंने खुद को संभालते हुए दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है. हालांकि शुभांगी फिलहाल इस बारे में किसी से बात नहीं करना चाहती हैं.

मालूम हो, शुभांगी और पियूष की शादी 2003 में हुई थी और दोनों करीब 22 साल साथ रहे. इस साल 5 फरवरी को उनका तलाक हो गया था. खबरों के मुताबिक, “शुभांगी और पियूष के बीच अब बातचीत नहीं होती थी, लेकिन फिर भी वो उनके जाने से दुखी हैं. उन्होंने रविवार को ही दोबारा अपने टीवी शो भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग शुरू कर दी है.” पियूष डिजिटल मार्केटिंग में काम करते थे. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है.

दोनों में नहीं होती थी बातचीत

इससे पहले एक इंटरव्यू में शुभांगी ने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था, “तलाक का फैसला लेना बहुत दर्दनाक था. मैंने इस रिश्ते में दिल से इन्वेस्ट किया था. लेकिन धीरे-धीरे हमारे बीच ऐसी दूरियां आ गईं जिन्हें हम खत्म नहीं कर पाए. अब जब मैं इस रिश्ते से बाहर आ गई हूं, तो जैसे कोई बड़ा बोझ उतर गया हो. अब मेरा फोकस मेरी बेटी पर है और मैं उसे खुश और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं.”

उन्होंने आगे कहा था, “हमें साथ नहीं रहते हुए लगभग एक साल हो गया है. हमने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की. एक मजबूत रिश्ते के लिए इज्जत, दोस्ती, भरोसा और साथ जरूरी होता है. लेकिन जब लगा कि अब बात नहीं बन रही है, तो हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी जिंदगी और करियर पर ध्यान देने का फैसला किया.”

 

Advertisements