बिहार में अब खाकी वर्दी भी सुरक्षित नहीं है. राज्य में लगातार पुलिसवालों पर हमला हो रहा है. बिहार के अररिया मुंगेर के बाद भागलपुर में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ. कहलगांव के अन्तिचक थाना क्षेत्र अंतर्गत कासड़ी माधोरामपुर गाँव में होली की रात को लोगों व बच्चों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हमले में एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हैं. घटना को लेकर मजिस्ट्रेट के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया.
पुलिस ने 24 नामजद व 10 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा 5 अज्ञात पत्थरबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया है. गिरफ्तार लोगों के परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा या परिवार वाला निर्दोष है जबरन पुलिस उसे उठाकर ले गई है. पुलिसवालों ने पहले मारपीट की थी उसके बाद कुछ बच्चों ने पत्थर फेंके थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं सवाल
घटना को लेकर लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही सवाल यह भी है कि पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य क्यों नहीं है असामाजिक तत्वों में अपराधियों में कानून का खौफ नही है. बीती रात कासडी गांव में दो बच्चों में विवाद हुआ था. विवाद में बच्चों के परिजन कूदे खूब मारपीट की जिसकी सूचना पर अन्तिचक पुलिस के कई जवान मौके पर पहुंचे थे. घटना में छोटे बच्चों , लोगों और महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में 5 पुलिस वाले घायल हुए हैं, वीडियो में साफ नजर आ रहा है की पुलिस के जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे हैं. घटना का वीडियो बनाने वाले स्थानीय युवक को पत्थरबाजों द्वारा धमकाया जा रहा है.
पुलिस की गाड़ी पर हुआ पथराव
मामले को लेकर गांव के एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया, “अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव में पूर्व से विवाद था. सूचना पर विवाद सुलझाने पुलिस गई थी, जहां अचानक पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया. हमले में हमारे एक सब इंस्पेक्टर तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन हुआ, जिसका नेतृत्व में कर रहा था हमने 24 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में पांच अज्ञात की गिरफ्तारी हो चुकी है उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं होगा हम लोग सख्त कार्रवाई करेंगे.