भागलपुर: कर्तव्यहीनता और वाहन से रुपए लेकर छोड़ने के मामले में अकबरनगर थाना अध्यक्ष निलंबित

भागलपुर : पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अकबरनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई उस आरोप के बाद की गई है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने वाहन छोड़ने के एवज में किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से पैसों की लेन-देन की थी. मामले के सामने आते ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निलंबन का आदेश जारी किया. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि राजीव रंजन का यह आचरण कर्तव्यहीनता, मनमानेपन और स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है.

पुलिस प्रशासन ने इसे अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए त्वरित कार्रवाई की. आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, भागलपुर रहेगा.

वरीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभागीय आचार संहिता के उल्लंघन और कर्तव्यों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement