बिहार के भागलपुर से चोरी के आरोप में दबंगों की क्रुरता का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दबंगों ने 2 दिनों तक व्यक्ति को बंधक बनाकर रखने के बाद आरोपी के प्राइवेट पार्ट में सिरिंज से पेट्रोल डाला दिया. मामले में मुखिया समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव का है. यहां कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाकर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. साथ ही उनसे जबरन चोरी का आरोप कबूल करवाया गया.
मामले में पीड़ित युवक का नाम नवीन कुमार है. वह दयालपुर का रहने वाला है. युवक ने झंडापुर ओपी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज मुकदमे में खरीक प्रखंड के भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. साथ ही दयालपुर निवासी अजय सिंह , ललित सिंह, पप्पू सिंह का भी नाम कांड में दर्ज है.
प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल
शिकायत में पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि 31 अगस्त को उसे बुलाकर दयालपुर निवासी अजय सिंह के घर ले जाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में सिरिंज से पेट्रोल डाला गया और 1 लाख 35 हजार रुपये देने की बात भी कबूल करवाई गई. ऐसा नहीं करने पर परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी गयी.
पीड़ित ने बताई आपबीती
दर्ज एफआईआर में पीड़ित नवीन ने यह भी जिक्र किया है कि गांव के ही एक सोनू कुमार नाम के युवक से 35000 रुपये देने की स्वीकृती करायी गयी. अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने बताया कि अजय सिंह के घर से रकम चोरी हो गयी थी, जिसका इल्जाम हम लोगों के सिर पर डाला जा रहा है. उसने कहा कि पैसे की चोरी मैंने नहीं कि थी, लेकिन उन्हीं के भतीजे द्वारा मेरा नाम लिया गया, जिसके बाद मुझे बुलाकर बंधक बनाया गया.
मामले में जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि पहले मैं रकम लेने की बात नहीं कबूल रहा था, लेकिन जब मेरे प्राइवेट पार्ट में 5 बार सिरिंज से पेट्रोल डाला गया तब मैंने कबूल कर लिया. पेट्रोल पानी वाले बोतल में रखा गया था और सिरिंज 10 एमएल का था. जबकि, अजय सिंह ने बताया कि मेरे घर मे ताला तोड़कर पैसे की चोरी की गई थी.
जिसके बाद पंचायत में नवीन कुमार नाम के युवक ने डेढ़ साल में पैसे वापस करने की बात कबूली थी, लेकिन अब पैसे नहीं लौटने के चलते साजिश के तहत हमपर यह आरोप लग रहा है. मामले में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.