भागलपुर: गाय ने दो मुंह, चार आँख वाली बछिया को जन्म दिया

नारायणपुर(भागलपुर) : जेपी कॉलेज टोला नारायणपुर निवासी मवेशी पलक अनिल यादव की गाय ने शनिवार को दो मुंह, चार आंख वाली बछिया को जन्म दिया. बछिया को सुरक्षित पशु चिकित्सा के प्रयास से प्रसव कराया गया.

प्रसव होने के बाद जब बछिया को दो मुंह और चार आंख देखा गया तो सभी आश्चर्यचकित हो गए.अनिल ने बताया कि बछिया स्वस्थ और हिस्ट पुष्ट है. गाय को खान-पान भी बढ़िया मिल रहा था, लेकिन जब गाय दो मुंह और चार आंख वाले बच्चा को जन्म देती है तब हम लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं.

इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को हुआ कई लोग उस बच्चा को देखने के लिए पहुंचे। फिलहाल डॉक्टर ने स्वस्थ होने के लिए आवश्यक दवाई दिया है। मवेशी पालक ने मेडिसिन को पिला दिया है. देखना यह है कि क्या यह दो मुंह और चार आंख वाली बछिया जिंदा रहेगी की नहीं, क्योंकि जन्म के बाद बछिया में जो फुर्ती होना चाहिए वह फुर्ती भी नहीं देखा गया. इसलिए अब भगवान भरोसे उसे बछिया को छोड़ दिया गया है. लेकिन अब नहीं मवेशी पालक ने प्रयास नहीं छोड़ा है. उसे दूध और दवा पिलाने का प्रयास लगातार कर रहा है.

Advertisements
Advertisement