नारायणपुर (भागलपुर): भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां डेढ़ माह पूर्व प्रेम विवाह कर घर आए नवविवाहित जोड़े को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर घर से भगा देने का आरोप लगा है। पीड़ित दंपति अब न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचा है.मामले में उजाला कुमारी (21 वर्ष), पिता फेको शर्मा, निवासी चांदपुर खुर्द, थाना अलौली (जिला खगड़िया) ने बताया कि उसका प्रेम संबंध दो वर्षों से गौतम कुमार (23 वर्ष), पुत्र स्व. चक्रवर्ती शर्मा, निवासी पहाड़पुर गांव से था. दोनों पक्षों की सहमति के बाद इसी वर्ष 3 जुलाई को बेगूसराय जिले के गढ़पुरा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई.
शादी के बाद उजाला ने आरोप लगाया कि उसके भैंसुर (जेठ) चंदन कुमार शर्मा ने दहेज में 3 लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और गहनों की मांग शुरू कर दी.पीड़िता का कहना है कि जब यह मांग पूरी नहीं की गई तो उसे और उसके पति गौतम को घर से निकाल दिया गया.
गौतम कुमार ने भी आरोप लगाया कि उसका भाई कहता है– चूंकि तुम लोगों ने अपनी मर्जी से शादी की है, इसलिए दहेज दो, नहीं तो घर में रहने नहीं देंगे. शनिवार को पीड़ित दंपति भवानीपुर थाना पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.गौतम ने भाई के खिलाफ लिखित आवेदन देकर दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और घर से भगा देने सहित गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पंचायत स्तर से भी विवाद सुलझाने की कोशिश की जा रही है.इस घटना से इलाके में आक्रोश है और लोगों का कहना है कि दहेज की कुप्रथा आज भी प्रेम विवाह जैसे रिश्तों को तोड़ रही है.