बिहपुर (भागलपुर): बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट, बिहपुर का चतुर्थ अंचल सम्मेलन स्वराज आश्रम, बिहपुर में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने की. खुला सत्र का उद्घाटन पंकज कुमार शर्मा ने किया, जबकि प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन स्वयं चुनाव पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने किया.
सम्मेलन के दौरान अंचल सचिव त्रिपुरारी चौधरी ने वर्तमान कमेटी को भंग कर नई कमेटी के गठन के लिए पैनल प्रस्तुत किया. उक्त पैनल को ध्वनि मत से सर्वसम्मति से पारित किया गया. नई कमेटी में मनोज कुमार को अंचल अध्यक्ष, अभिनंदन महतो को सचिव तथा आनंद कुमार को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया.अंचल उपाध्यक्ष के रूप में मो. कासिम शाह, भारत शर्मा और वंदन चौधरी चुने गए। संयुक्त सचिव के रूप में चंदन कुमार, पंकज कुमार और दिलीप कुमार का चयन हुआ. वहीं अंचल अंकेक्षक के पद पर रविशंकर झा निर्वाचित हुए. आईटी सेल और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी संतोष कुमार को सौंपी गई.
सम्मेलन में राज्य और जिला प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया। राज्य प्रतिनिधि के तौर पर अनिल कुमार दीपक, त्रिपुरारी चौधरी, पंकज कुमार शर्मा, मनोज कुमार और जितेंद्र कुमार समेत दस प्रतिनिधि चुने गए। इसके अलावा बीस जिला प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया.सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों ने संगठन की मजबूती और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया.