भागलपुर: वर्षों बाद शुरू हुआ पीरपैंती पावर प्लांट भूमि का अधूरा चारदीवारी निर्माण कार्य

भागलपुर: करीब एक दशक से अधूरा पड़ा पीरपैंती पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित जमीन का चारदीवारी निर्माण कार्य अब पुनः शुरू हो गया है। लंबे समय से किसानों के विरोध और कानूनी अड़चनों के कारण यह परियोजना ठप पड़ी थी.बुधवार की दोपहर बिजली विभाग के एसडीओ (सिविल) शशिकांत कुमार, कनीय अभियंता (सिविल) अंकित कुमार तथा एजेंसी के कर्मियों ने नारियल फोड़कर घेराबंदी कार्य का शुभारंभ किया.जानकारी के अनुसार, यह कार्य लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। निर्माण कार्य हरिणकोल भाग–2, श्रीमतपुर, टुंडवा, मुंडवा समेत कई मौजों में शुरू हुआ है, जहां पहले की चारदीवारी अधूरी रह गई थी. इस दौरान अधिकारियों ने अधिग्रहित क्षेत्र के भीतर स्थित रेलवे की पुरानी जमीन को लेकर मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत की, ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो.

अधिकारियों ने बताया कि चारदीवारी का काम पूरा होने के बाद अडानी पावर द्वारा बिजली प्लांट के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की जाएगी. परियोजना के पुनः शुरू होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ने और विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में किसानों के विरोध के कारण यह घेराबंदी कार्य बंद हो गया था.

किसान उत्थान चेतना समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह के नेतृत्व में किसानों ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया था. मामला बाद में उच्च न्यायालय तक पहुंचा, जिसके बाद से कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया था.

 

Advertisements
Advertisement