भागलपुर: बलाहा में जमीन एग्रीमेंट विवाद: बीजेपी कार्यकर्ता पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

भागलपुर : भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव में जमीन एग्रीमेंट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. गांव के बीजेपी कार्यकर्ता अशोक पंडित पर आरोप है कि उन्होंने एक एकड़ से अधिक जमीन का एग्रीमेंट चार व्यक्तियों—अविनाश कुमार, पिंटू यादव, रमेश शर्मा और राजाराम पंडित—के नाम से किया था. जिसकी अवधि 11 महीने तय हुई थी. यह एग्रीमेंट 10 मई 2025 को हुआ था और इसकी अवधि अभी समाप्त भी नहीं हुई थी.

Advertisement1

इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. आरोप है कि एग्रीमेंट की अवधि खत्म होने से पहले ही अशोक पंडित ने उक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच डाली और रजिस्ट्री ऑफिस में उसका केवाला भी करा दिया.घटना उस समय तूल पकड़ गई जब चारों एग्रीमेंट धारक जमीन के संभावित खरीदार से मिलने अपने साथ एग्रीमेंट पेपर लेकर जा रहे थे. रास्ते में बलाहा मछली हाटिया के पास अशोक पंडित ने उन्हें रोक लिया और कागज दिखाने की मांग की. जैसे ही कागज दिखाए गए, उन्होंने उसे फाड़ने का प्रयास किया और कहा कि “यह जमीन मैंने बेच दी है.” हालांकि, चारों लोगों ने किसी तरह कागज बचा लिया.

इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में अशोक पंडित गिर पड़े और घायल हो गए. बाद में उन्होंने थाना पहुंचकर चारों व्यक्तियों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया.फिलहाल मामला भवानीपुर थाना पुलिस के पास है. सामाजिक और पुलिस स्तर पर विवाद को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं. अब देखना यह होगा कि जांच में सच्चाई किसके पक्ष में सामने आती है.

Advertisements
Advertisement