भागलपुर : भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 स्थित बीरबन्ना चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक बड़ी घटना सामने आई. सड़क किनारे क्षतिग्रस्त चारपहिया वाहन मिलने की सूचना पर भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब बरामद हुई. वाहन से कुल 86.175 लीटर शराब (आरएस एवं ब्लेंडर प्राइड) मिली. इसके बाद पुलिस ने मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
इसी दौरान घटनास्थल के पास पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव देखा गया. स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया और सीएचसी नारायणपुर भेजा गया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के नौरंगा निवासी कमल किशोर साह के पुत्र अमन कुमार (25) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अमन कैमरा मैन का काम करता था और अपनी बहन की शादी की तैयारियों के सिलसिले में बिहपुर आया हुआ था.
परिजनों के अनुसार, मृतक को तैरना नहीं आता था. आशंका जताई जा रही है कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन कुमार डिवाइडर से नीचे ढलान पर लुढ़कते हुए पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन देर रात अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया. संभव है कि पुलिस गश्ती दल को देखकर वाहन चालक घबरा गया हो या फिर किसी अन्य वाहन की टक्कर से हादसा हुआ हो. वाहन में सवार अन्य लोग घटनास्थल से फरार बताए जा रहे हैं.नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही स्पष्ट होगा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ.