नारायणपुर (भागलपुर): खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-31 पर शनिवार को एक सड़क हादसे में मधुरापुर निवासी किसान खंतर यादव (55 वर्ष) की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खंतर यादव अपनी मोटरसाइकिल से खेत देखने के बाद सतीशनगर की ओर से नारायणपुर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खंतर सड़क किनारे गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पास से गुजर रहे लोगों ने देखा कि खंतर मोटरसाइकिल के पास अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं और उनकी सांसें नहीं चल रही थीं.घटना की जानकारी मिलने पर पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक खंतर यादव किसान होने के साथ-साथ सतीशनगर क्षेत्र में खेत की देखभाल करते थे और भगवान पेट्रोल पंप के पास उनका होटल भी संचालित था. वह अपने पीछे पत्नी और चार पुत्र – मिथलेश यादव, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और मनीष यादव – का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव और परिवार में मातम पसरा है.परिजन बार-बार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.