भागलपुर: प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शिशू मंदिर के भैया बहनों ने लहराया परचम

नारायणपुर(भागलपुर) :  स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर (बलाहा) नारायणपुर के भैया बहनों के द्वारा विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता बिहारीगंज में संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता में भैया देवराज,सत्यम ,बहन पीहू राज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया,संस्कृत प्रतियोगिता शिशु वर्ग में बहन गौरी,कशिश भारती , साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

संगणक बाल वर्ग में भैया शिवम,शौर्य एवं बहन काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विज्ञान प्रतियोगिता शिशु वर्ग में बहन मानवी रानी,ज्ञाना,अंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.संस्कृति ज्ञान शिशु वर्ग में बहन अक्षनी नारायण , पायल,अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.संस्कृत बाल वर्ग में बहन विष्णु प्रिया,रिया एवं अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में भैया राहुल, कार्तिक,अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भैया आदर्श,आदित्य,अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्राचार्य शिव शंकर प्रसाद सिंन्हा ने शुभकामनाएं देते हुए निरंतर तैयारी को लेकर भैया बहनों को प्रोत्साहित किया संरक्षक आचार्य के रूप में अरविंद यादव ,जितेंद्र सिंन्हाअभिनंदन चौधरी ,सौरभ कुमार,प्रीती दीदी,अमित शर्मा ने अपना योगदान भैया बहनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में दिया . इस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर के कुल 11 टीमों ने भाग लिया जिसमें 15 भैया एवं 18 बहनों ने भाग लिया जिसमें आठ टीमों ने प्रतियोगिता में सफल परिणाम प्राप्त कर परचम लहराया।समापन समारोह में कोसी विभाग के विभाग निरीक्षक कृष्ण प्रसाद सिंह के द्वारा भैया बहनों को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया.

Advertisements
Advertisement