बिहपुर (भागलपुर): प्रखंड के नन्हकार निवासी शिक्षक मनोज शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया. वह कटिहार जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेली फलका में कार्यरत थे. निधन के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों के अनुसार, मनोज शर्मा के परिवार में पत्नी और मात्र 13 वर्षीय बेटी अनन्या हैं. पिता को मुखग्नि बेटी ने दी, जिससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.
उनके पैतृक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. श्रद्धांजलि देने वालों में कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार पोद्दार, कटिहार जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष नूर आलम, शिक्षक भारतेंदु यादव, शिक्षक जगदीश रविदास और शिक्षक एसदयाल शामिल रहे. सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी.
डॉ. संजीव कुमार पोद्दार ने सरकार से मांग की कि परिवार को सरकारी कोष से मिलने वाली सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही, दिवंगत की पत्नी को अनुकंपा बहाली के तहत तीन माह के अंदर नौकरी दी जाए, ताकि वह अपने बच्चों का भरण-पोषण कर सके. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दस साल बाद अनुकंपा आश्रितों की बहाली करना बेहद निंदनीय है और इसमें त्वरित सुधार की आवश्यकता है.स्थानीय शिक्षक समाज ने भी सरकार से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और शोकग्रस्त परिवार को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाए.