दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि भगवंत मान को हटाकर अरविंद केजरीवाल खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. लेकिन अब भगवंत मान ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है.
भगवंत मान ने कहा कि ऐसी बात कैसे हो सकती है. विरोधी तो जो भी मुंह में आता है बोल रहे हैं. विपक्ष तो पहले भी बहुत कुछ बोल चुका है. अरविंद केजरीवाल हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. वह राष्ट्रीय पार्टी के नेता है. पूरे देश में पार्टी को साथ चलाना है. वह कभी गुजरात, कभी छत्तीसगढ़ तो कभी मध्य प्रदेश देख रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. झूठ बोला जा रहा है. बीजेपी ने दावा किया था कि केजरीवाल की नजरें अब पंजाब पर हैं. पार्टी ने दावा किया था कि केजरीवाल विधायकों के जरिए दबाव डालकर पंजाब का सीएम बनना चाहते हैं.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई थी. केजरीवाल अब भगवंत मान को अयोग्य बताकर हटाना चाह रहे हैं.
बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेताओं का दावा है कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को पंजाब के सीएम पद से हटाना चाहती है. विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेसी प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए जमीन तैयार कर रही है. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हाल ही में शर्मनाक हार के बाद ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में बचाव की मुद्रा में है.